सीतापुर। पिसावां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास खेत बुधवार की शाम जमकर बवाल हुआ। दो पक्षों में भिड़ंत के दौरान लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई। देवकली निवासी छोटेलाल व ससुर्दीपुर निवासी दिनेश के बीच गत वर्ष से गन्ना फसल के हिसाब को लेकर पुराना विवाद था।
बुधवार को छोटेलाल की पत्नी धर्मा खेत में काम कर रहीं थी। तभी दिनेश, शिवांशू, निर्देश, बलराम, ज्ञान प्रकाश कई साथियों समेत बाइकों से खेत पर लाठी डंडा लेकर पहुंचे और धर्मा की पिटाई शुरू कर दी। धर्मा के शोर मचाने पर छोटेलाल व गांव के लोग मौके पर दौड़े। इसपर दिनेश पक्ष के लोगों ने सभी की लाठियों से पिटाई कर दी और कई राउंड फायर किए। इससे छोटेलाल पक्ष के संतराम, राकेश, मुकेश, दुलारे, भानू, धर्मा घायल हो गए। इसमें संतराम व राकेश को गोली लगी। देवकली के लोगों को आता देख हमलावर भाग खड़े हुए। मौके पर हमलावरों की दो बाइकों को लोगों ने जला दिया। इस दौरान दिनेश पक्ष की ओर से ज्ञान प्रकाश भी चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, सभी घायलाें को सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने संतराम व राकेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुराने विवाद के चलते घटना हुई। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।