सीतापुर। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों के लिए भी कोई कसर बाकी नही रख रहा है । लोगो को हाथ सेनेटाइज करने की सीख देने वाला महकमा अब अपने कर्मचारियों, स्टाफ को भी हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश देगा।
Advertisement
आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक वर्मा द्वारा अपने कार्यालय में सैनिटाइजर मशीन लगवायी गयी। श्री वर्मा ने बताया कि वैसे अभी तक आने वाले सभी स्टाफ अपने हाथ को सेनेटाइज करके ही कार्यालय में आते थे, परन्तु अब मशीन लगवा दी गयी है। इस मौके पर उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि समस्त स्टाफ व आगुन्तक कार्यालय में अंदर जाने