सीएमओ ने शुरू की तैयारियां, नियुक्त किये गये काउंसलर, फोन के माध्यम से देंगे काउंसलिंग
सीतापुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना को लेकर जिले भर में क्वारेंटीन किए गए सभी व्यक्तियों की बहुत ही जल्द काउंसलिंग शुरू कराई जाएगी। यह काउंसिलिंग स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ के संयुक्त प्रयासों से होगी। जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से मनोचिकित्सक डॉ वेणु गोपाल झंवर (सम्पर्क नंबर 9935571054) और यूनिसेफ से काउंसलर श्री कृष्णकांत मिश्र (सम्पर्क नम्बर 9794548826) को एक्सपर्ट्स के रूप में जिले में नियुक्त किया गया है। क्वारेंटीन किये गए किसी भी व्यक्ति को अगर कोई समस्या होती है तो इनके नम्बरों पर संपर्क करके परामर्श लिया जा सकता है।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक वर्मा ने दी। उन्होने जिले भर के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षकों को पत्र लिखकर उनके क्षेत्र में क्वारंटीन किए गए सभी व्यक्तियों के नाम, पते और मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षकों से ब्लॉक स्तरीय अर्श काउंसलर के नाम और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने को कहा है।
डॉ. वर्मा ने बताया कि यह काउंसलिंग फोन के माध्यम से दी जाएगी। लोग क्वारेंटीन सेंटर पर रुकना नहीं चाहते हैं उन्हें अपने घर वापस जाना होता है। हमें उन्हें इस बात के लिए तैयार करना है कि उनका 14 दिन के लिए सेंटर पर रहना उनके स्वास्थ्य के लिए व उनके परिवार व अन्य लोगों के लिए बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर वह अपने घर पर रहेंगे तो अपने आस-पास के लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।
साथ ही काउंसिलिंग के दौरान इन सभी व्यक्तियों को कोरोना के लक्षण और उससे बचाव की जानकारी दी जाएगी साथ इस दौरान इन सभी व्यक्तियों को खान-पान के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही व्यक्तिगत साफ-सफाई की भी जानकारी दी जाएगी।
- सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि जिले के सभी 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहित शहर के जिला पुरूष और महिला चिकित्सालय पर एक-एक अर्श काउंसलर की तैनाती है। इससे पूर्व इन सभी काउंसलर को मास्टर ट्रेनर के रूप में यूनीसेफ के डिवीजनल क्वार्डीनेटर गौरव दीक्षित और जिला समंवयक नीतेश श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के नोडल अफसर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राज शेखर को नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि काउंसलिंग को लेकर सभी तैयारियों तेज कर दी गई हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू की जाएगी।