सीमा में घुस आए चीनी हेलीकॉप्टरों को भारतीय सेना ने खदेड़ा

नई दिल्ली। जहां एक तरफ देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना की आड़ में चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। खबर है कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा की और कुछ चीनी हेलीकॉप्टरों को आते हुए देख गया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया। साथ ही चीन को जवाब देने के लिए लद्दाख में लड़ाकू विमानों की तैनाती कर दी है।

खबरों के मुताबिक, जैसे ही चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई, भारतीय लड़ाकू विमानों को नजदीकी बेस कैंप से उड़ान भरकर लद्दाख सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि चीनी हेलिकॉप्टर ने अभी भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया है।

खबर है कि चीनी सैन्य हेलिकॉप्टर वास्तविक नियंत्रण रेखा के काफी करीब से उड़ान भर रहे थे। इसके बाद चीनी हेलीकॉप्‍टर की इस हरकत को रोकने के लिए भारत के वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने इलाके में गश्त लगाई।’ सूत्रों की मानें ऐसा काफी समय बाद हुआ है, जब भारत ने लड़ाकू विमानों को तैनात करके वायु क्षेत्रों का उल्लंघन करने के चीनी प्रयासों का जवाब दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले हफ्ते में भी चीन के सैनिक भारतीय सेना से उलझ गए थे। इसके बाद 150 से अधिक चीनी सेना के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी। माना जा रहा है कि हाल ही में चीन के इस बदले तेवर के पीछे पाकिस्तान का समर्थन करने के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लग रहे आरोपों से दुनिया का ध्यान भटकाने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here