मुजफ्फरपुर। सुन ए PM चाचा, गरीब के अरजिया… गाकर मुजफ्फरपुर की सिंगर इंदु देवी ने PM मोदी से अपील की है। उन्होंने गीत गाकर PM नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि जिस तरह निषाद राज ने भगवान श्रीराम को उनके संकट की घड़ी में उनकी नैया पार लगाई थी। उसके बदले जब आज उनके वंशजों की नैया बीच मझधार में फंसी है, तो निषाद समाज केंद्र सरकार से अपना हक मांग रहा है।
पटना में आयोजित कार्यक्रम में VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने मुजफ्फरपुर की रहने वाली इंदु देवी को VIP की तरफ से सम्मानित करते हुए 25 हजार रुपए का चेक सौंपा। साथ ही उन्हें UP चुनाव के लिए पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक बनाया गया है।
नशा छोड़ने के लिए गाया था गाना
राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा, ‘नशा मुक्ति अभियान से जुड़ी इंदु देवी अत्यंत साधारण परिवार से ताल्लुख रखती हैं। गरीबी से लड़ते हुए उन्होंने अपने गायन के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम किया है। उन्होंने जिस ख़ूबसूरती से अपने गीत को प्रस्तुत करते हुए सबको नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। राज्य में लागू शराबबंदी अभियान को सफल बनाने में महिलाएं भूमिका निभा रहीं हैं। मुजफ्फरपुर की इंदु देवी ने अपने गीत के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान को खूब बखूबी बताया है।’
राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- इंदु देवी जैसी महिलाएं सबके लिए प्रेरणा स्रोत
उन्होंने कहा, ‘इंदु देवी जैसी महिलाएं हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने इस अभियान को एक मुहिम की तरह घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का जो काम किया है, इसके लिए VIP उनकी आभारी है। “सन ऑफ मल्लाह” मुकेश सहनी ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। VIP पार्टी में भी हमारी महिला नेत्रियों को भी महत्वपूर्ण पद पर आसीन किया गया है। ताकि महिलाएं पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके। इंदु देवी उत्तर प्रदेश में अपने गीतों के माध्यम से निषाद आरक्षण की मांग करेंगी। VIP ने उन्हें अपना स्टार प्रचारक नियुक्त किया है।”
इंदु देवी ने सन ऑफ मल्लाह का व्यक्त किया आभार
वहीं, इंदु देवी VIP की तरफ से सम्मानित किए जाने पर गौरव का अनुभव करने की बात कही। उन्होंने पार्टी के संस्थापक “सन ऑफ मल्लाह” मुकेश सहनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘मैं निषाद आरक्षण की लड़ाई में मुकेश सहनी जी के साथ हूं।’ इसी क्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा, ‘VIP उत्तर प्रदेश के 165 सीटों के लिए शीघ्र ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा।’