लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होनें हैं लेकिन सूबे का सियासी पारा अभी से चढ़ा हुआ है। उपचुनाव और एमएलसी चुनाव के बाद अब सभी दलों की नजर पंचायत चुनाव पर लगी हैं। उत्तर प्रदेश में पहली बार पंचायत चुनाव में राजनीतिक दल बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं।
इसमें सत्ताधारी बीजेपी से लेकर कांग्रेस, सपा, बसपा, अपना दल, आम आदमी पार्टी और AIMIM सहित तमाम विपक्षी पार्टियां अपनी किस्मत आजमाने की जुगत में है। यही वजह है कि गांव में किसी न किसी बहाने से पार्टी नेताओं ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, जिसे सूबे की सियासी तपिश बढ़ने लगी है।
इस बार का पंचायत चुनाव काफी अहम हो गया। इसे 2022 विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। एक तरफ जहां बीजेपी योगी सरकार के कार्यों को गांव गांव तक पहुंचा रही है और 2022 चुनाव की तैयारी कर रही है। वहीं उसकी रणनीति है कि पार्टी का वोट बैंक और मजबूत हो। वहीं सपा अपने खोए हुए वोट बैंक को वापस पाने के लिए पंचायत चुनाव के जरिए जनता के बीच जाने की तैयारी में है। कांग्रेस पार्टी भी इस पंचायत चुनाव में पूरे दमखम से उतर रही है। संगठन की कमजोरी से जूझ रही पार्टी पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहती है।
पंचायत चुनाव को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसके बावजूद पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और इस बार का पंचायत चुनाव सियासी दलों की राजनीति का बड़ा अखाड़ा बनने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के कुल 59,163 ग्राम पंचायतों के मौजूदा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल आज यानी 25 दिसंबर शुक्रवार को पूरा हो रहा है। वहीं, 3 जनवरी 2021 को जिला पंचायत अध्यक्ष जबकि 17 मार्च को क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में प्रदेश में एक साथ ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, 823 ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य और 75 जिले पंचायत के सदस्यों के 3200 पदों पर चुनाव कराए जाने हैं।
यूपी चुनाव आयोग सूबे के पंचायत चुनाव को अगले साल मार्च में हर हाल में कराने की तैयारी में है। ऐसे में फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में यूपी पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जा सकती है। ऐसे में मौजूदा ग्राम प्रधानों के कार्यकाल पूरे होने जाने के चलते ग्राम पंचायत के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सहायक विकास अधिकारी को सौंपे जाएंगे, जिन्हें पंचायत सचिव सहयोग करेंगे। इस संबंध में सरकार ने तैयारी कर ली है।
बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए कमर कस ली है। सूबे के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी ने अपने सिंबल या फिर पार्टी अधिकृत प्रत्याशी उतारने की दिशा में मन बना लिया है। बीजेपी ने पंचायत चुनाव के जरिए गांव स्तर पर नेतृत्व तैयार करने के लिए ग्राम प्रधान तक के चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है।
बीजेपी ने पंचायत चुनाव को पार्टी स्तर पर लड़ने का ऐलान कर यूपी का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। बीजेपी ने तय किया है कि पंचायत चुनाव में अपने अधिकृत उम्मीदवार उतारेगी। पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश भर में जिला संयोजक को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा छह मंत्रियों को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, विपक्ष पंचायत चुनाव में अधिकृत उम्मीदवार के साथ उतरने की तैयारी में है। सपा ने जिला पंचायत चुनाव को पार्टी स्तर पर लड़ने का फैसला किया है जबकि ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए अधिकृत प्रत्याशी उतारने को लेकर मन बनाया है। ऐसे ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव तो पार्टी स्तर पर लड़ने का फैसला किया है, लेकिन ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव पार्टी के सिंबल पर नहीं लड़ेगी।
बसपा ने भी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के कॉडिनेटर जिला पंचायत सदस्य से लेकर ग्राम प्रधान प्रत्याशी के चयन को लेकर बैठक कर रहे हैं। हाल ही में बसपा के कॉडिनेटर मुनकाद अली ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और कर्मठ कार्यकर्ताओं को उतारेगी। इसके लिए बसपा ने अपने मंडल और जिला कॉडिनेटर को जिम्मेदारी सौंपी है। बसपा इससे पहले भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव सिंबल पर लड़ चुकी है, लेकिन इस बार ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत के लिए भी कमर कस ली है।
बता दें कि यूपी में पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होते हैं। हालांकि, इन चुनावों में राजनीतिक दल समर्थित प्रत्याशियों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आ रहे हैं। वहीं, अभी तक सिर्फ केरल और पश्चिम बंगाल में ही पंचायत चुनावों में राजनीतिक दल अपने सिंबल पर चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन फिलहाल देश के तमाम राज्यों में पार्टियां पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने लगी हैं। हाल ही में राजस्थान में चुनाव निशान पर पार्टियों ने किस्मत आजमाई है। यही वजह है कि इस बार का चुनाव राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम और महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यूपी राज्य निर्वाचन आयोग सूबे में पंचायत चुनाव को अगले साल मार्च के महीने में करवाने की तैयारी में जुट गया है। यूपी के पंचायत चुनाव के लिए लगभग साढ़े पांच लाख मतपेटियों का इंतजाम किया जा रहा है और साथ ही 90 हजार नए बैलेट बॉक्स भी बनवाए जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी में पंचायत चुनाव का ऐलान किया जा सकता है।