यह रिपोर्ट कैशीफाई द्वारा प्रकाशित की गई है। कैशीफाई की रिपोर्ट ‘द सेकेंड हैंड स्मार्टफोन मार्केट इन इंडिया’ के अनुसार, भारत में कुल मोबाइल के बाजार में 11 फीसदी हिस्सेदारी रिफर्बिश्ड फोन की है।
इतना ही नहीं भारत में सेकेंड हैंड और रिफर्बिश्ड फोन की वृद्धि दर लगभग 25 फीसदी रही है, जबकि वैश्विक स्तर पर सेकेंड हैंड फोन और रिफर्बिश्ड फोन की वृद्धि दर 18-20 फीसदी आंकी जा चुकी है।
पांच रियर कैमरे वाला फोन नोकिया 9प्योरव्यू भारत में लॉन्च
रिफर्बिश्ड और सेकेंड हैंड फोन में अंतर
सेकेंड हैंड या यूज्ड फोन बिना वारंटी के हो सकते हैं। यह बिना परीक्षण और क्वालिटी चेक के बाजार बेच दिए जाते हैं। इनमें क्षति या अन्य समस्याएं पाई जा सकती हैं। रिफर्बिश्ड मोबाइल का कई आधार पर परीक्षण किया जाता है और उसके बाद रिफर्बिश्ड का टैग लगाया जाता है। कई बड़ी कंपनियां रिफर्बिश्ड फोन पर वारंटी भी देती हैं।