अयोध्या। सेना के गोपनीय दस्तावेज का अवैध संकलन करने में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक कैंट थाना अंतर्गत सदर बाजार का रहने वाला है, जिसका नाम आरिफ हुसैन है। आरिफ की गिरफ्तारी मिलिट्री इंटेलीजेंस के इनपुट पर की गई है। आरिफ स्टेशनरी व फोटो स्टेट से जुड़ा कार्य करता है। सदर बाजार में उसकी दुकान है।
आर्मी के दस्तावेज आरिफ की दुकान पर अवैध रूप से होने की सूचना एमआई को मिली थी, जिसके बाद वह सेना की खुफिया एजेंसी के निशाने पर आ गया था। युवक के पास मिले सभी दस्तावेज अयोध्या, महू एवं बेलगांव स्थित सेना के कार्यालयों से जुडे हैं। उसके पास से लैपटॉप, सात किताबें, डोगरा रेजीमेंट लिखे नौ पेज, एक प्रिंंटर, चार पेन ड्राइव बरामद हुई हैं।
एमआई आरिफ की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद एमआई ने कैंट पुलिस की मदद से आरिफ की गिरफ्तारी की। आरिफ की गिरफ्तारी को लेकर सेना सतर्क हो गई है। उसके लैपटॉप व पेनड्राइव से ट्रेनिंंग व ब्रीफिंंग से जुड़े गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। एक किताब भी बरामद हुई, जो फौज की ट्रेनिंंग पर आधारित है।
यह दस्तावेज आर्मी के कार्यालय में किसी जिम्मेदारी अधिकारी की सुपुर्दगी में होते हैं। इन दस्तावेजों का आरिफ तक पहुंचना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। दस्तावेज अयोध्या, महू एवं बेलगांव स्थित सेना के कार्यालयों से जुडे हैं। आरिफ के पास से लैपटॉप, सात किताबें, डोगरा रेजीमेंट लिखे नौ पेज, एक ङ्क्षप्रटर, चार पेन ड्राइव बरामद हुई हैं। आरिफ के पास सेना के दस्तावेज कैसे पहुंचे इसकी पड़ताल एमआई कर रही है।