सोता रहा एलडीए, पार्षद पति ने करा लिया पांच मंजिला बिल्डिंग का अवैध निर्माण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जहां एक तरफ भू-माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ रसूखदारों को संरक्षण भी दिया जा रहा है। कई पार्टियों को छोड़कर रूलिंग पार्टी की सदस्यता लेकर पूर्व पार्षद ने कल्याणपुर में बिना नक्शा पास कराये ही अवैध निर्माण करा डाला है।

Advertisement

आरटीआई एक्टिविटिस्ट ने इसकी शिकायत 2018 में एलडीए और पुलिस के अधिकारियों को भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरटीआई एक्टविस्ट का आरोप है, कि कल्याणपुर के शंकरपुरवा वार्ड 2 में पूर्व में बसपा और सपा के पूर्व पार्षद रामू ने पांच मंजिला अवैध निर्माण पुलिस और एलडीए की मिलीभगत से करवाया है। भवन का कोई नक्शा भी पास नही करवाया गया है। लगातार बिल्डिंग में चोरी छिपे काम चल रहा है।

रामू पाल की पत्नी रूलिंग पार्टी से मौजूदा क्षेत्रीय पार्षद हैं, जिसके चलते कोई कार्रवाई नही हो रही है। वर्ष 2018 में एलडीए ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए थे। एलडीए के अधिकारियों के मुताबिक, बिल्डिंग को सील किया गया है। वहीं आरटीआई एक्टिविटिस्ट का आरोप है एलडीए और पुलिस की मिलीभगत से अपार्टमेंट में काम चालू रहा और 5 मंजिला अपार्टमेंट बन के तैयार हो गया।

आरटीआई और जनसुनवाई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक खुद प्राधिकरण ने बताया कि बिल्डिंग अवैध है, और उसको ध्वस्त कराने की कार्यवाही की जाएगी। जोन 5 के अधिशासी अभियंता का कहना है कि बिल्डिंग पूरी तरह अवैध है। अगर बिजली का कनेक्शन भी हुआ तो लेसा द्वारा बिल्डिंग बनाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी पार्टी का हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

शिकायतकर्ता लक्ष्मीकांत सिंह का कहना है कि सोसाइटी की जमीनों पर यूं ही तमाम दिक्कतें पैदा होती हैं। 5 मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण आने वाले समय में काफी दिक्कतें पैदा करेगा और निर्माण एलडीए में बगैर नक्शा पास कराए किया गया है। सरकार व प्रशासन को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी सत्ता का दुरुपयोग करके बीजेपी को दागदार न करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here