नई दिल्ली। दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की मीटिंग हुई। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चीन के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीमा पर चीन के साथ जो संकट चल रहा है, वह भाजपा सरकार के मिस-मैनेजमेंट और गलत नीतियों का नतीजा है।
सोनिया ने पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने और कोरोना को लेकर भी सरकार पर हमले किए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर मिस-मैनेजमेंट नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे भयानक नाकामियों में गिना जाएगा।
मनमोहन सिंह ने कहा- बॉर्डर पर मजबूती से निपटने की जरूरत
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लगातार दूसरे दिन चीन पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर के मुद्दे पर मजबूती से नहीं निपटा गया तो हालात गंभीर हो सकते हैं। इससे पहले सोमवार को कहा था कि देश की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी को सोच-समझकर बयान देना चाहिए।
कांग्रेस ने चीन के सामने सरेंडर किया था: भाजपा
मनमोहन सिंह के बयान के सोमवार के जवाब में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा था कि कांग्रेस ने भारत का 43,000 किलोमीटर का हिस्सा चीन को सौंप दिया था। मनमोहन के समय 2010 से 2013 के बीच चीन ने 600 बार घुसपैठ की थी।