सोनीपत में बेखौफ बदमाशों ने दो पुलिसवालों को गोलियां से भूना

सोनीपत (गोहाना)। सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक पुलिस कांस्टेबल और एक स्पेशल पुलिस अफिसर (एसपीओ) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव खून से लथपथ हालत में मिले। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही एडीजीपी संदीप खिरवार मौके पर पहुंचे। उनका कहना था कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।

पुलिस कांस्टेबल रविंद्र और स्पेशल पुलिस अॉफिसर (एसपीओ) कप्तान। 

 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एसपीओ कप्तान (42) जींद जिले के कलौती गांव का रहने वाला था जबकि कांस्टेबल रविंद्र (30) भी जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव का रहने वाला था। दोनों बुटाणा चौकी पर तैनात थे उनकी ड्यूटी बाइक राइडर पर लगी हुई थी। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच गश्त पर निकले थे।

गोहाना-जींद रोड पर बुटाणा गांव से महज 300-400 मीटर दूरी पर उनके साथ वारदात हुई। दोनों को चार से पांच गोलियां मारी गई थी। घटना की जानकारी पुलिस व गांववालों को सुबह मिली, जब उस रोड पर आम लोगों की आवाजाही शुरू हुई। एक का शव रोड पर ही पड़ा था तो एक का शव रोड के किनारे पड़ा था। शव बुरी तरह खून से लथपथ थे।

कप्तान का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। 

 

घटना की जानकारी मिलते ही एडीजीपी संदीप खिरवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। उनका कहना था कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मौके पर जांच के लिए एफएसएल टीम व डॉग स्कावॉड की टीम पहुंची। बरौदा थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here