सोरों पुलिस कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला के भाई से कर रही पूछताछ, आगरा की एसटीएफ टीम भी पहुंची

कासगंज। कथित अनामिका शुक्ला जाल साज शिक्षिका के रूप में जनपद में प्रसिद्ध हो गई है। इसके दस्तावेजों के साथ साथ विभिन्न पहलुओं की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। सोरों कोतवाली पुलिस की एक टीम अनामिका शुक्ला के बताए हुए गृह क्षेत्र कायमगंज को रवाना की गई है उसके भाई को पुलिस में हिरासत में ले लिया है जिस से पूछताछ की जा रही है। सोरों पहुंची आगरा की एसटीएफ टीम ने भी जाल साज शिक्षिका से पूछताछ की है।
सोरों के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह के मुताबिक उसके भाई को हिरासत में लिया गया है। लेकिन पूछताछ के दौरान कोई भी तथ्यात्मक पहलू प्रकाश में नहीं आया है। अनामिका शुक्ला उर्फ अनामिका सिंह उर्फ प्रिया सिंह से पूछताछ में पुलिस लगातार चकरा रही है। रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में ले जाने से पूर्व पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुप्रिया सिंह बताया। लगातार दिए जा रहे बयानों को बदल रही है। पुलिस किसी भी नतीजे पर पहुंचने में सफलता प्राप्त नहीं कर पा रही है।
रविवार को आगरा से आई एसटीएफ टीम ने भी जालसाज शिक्षिका से बारीकी से पूछताछ की है। इसके अलावा उसके भाई से भी एसटीएफ टीम के सदस्यों ने सवाल जवाब किए हैं। पुलिस ने जिस युवक अनामिका का भाई बता कर हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है। इस मामले को गोपनीय रखा गया है। प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह के मुताबिक, कायमगंज स्थित उसके गृह क्षेत्र में पुलिस टीम भेजी गई है, जो वहां जालसाज शिक्षिका की वास्तविकता की जानकारी करेगी।
न्यायालय में पेशी के बाद भेजी गई जेल
कथित अनामिका शुक्ला को सोरों कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह ने रविवार की शाम न्यायालय में प्रस्तुत किया। आरोप पत्र दाखिल कर न्यायाधीश के समक्ष उसके आरोप की जानकारी दी। तदुपरांत न्यायाधीश ने अनामिका शुक्ला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश पारित किए हैं। देर शाम सौरव पुलिस ने कथित अनामिका शुक्ला को पचलाना स्थित जेल की महिला सेल में दाखिल करा दिया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here