सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय रहें सावधान, सरकार रख रही कड़ी नजर

नई दिल्ली। देश मे लॉक डाउन के दिनों में सोशल मीडिया लोगों का सबसे बड़ा सहारा बना हुआ है। वहीं कुछ अराजक तत्व इसका गलत फायदा उठाकर अफवाहों का बाजार भी गर्म कर रहे है।

सोशल मीडिया पर सरकार की निगरानी बढ़ गई है। फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स से एक साल में यूजर डेटा मांगने की रफ्तार में दोगुना इजाफा हुआ है तो वहीं चार साल में इसमें 2800 फीसदी की उछाल आई है।

पिछले साल केंद्र सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा फेसबुक से यूजर्स का डेटा मांगने के ‘आपातकालीन’  अनुरोधों में खासी बढ़ोतरी देखी गई। मंगलवार देर रात जारी हुई ताजा ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने साल 2019 में सोशल मीडिया यूजर्स का डेटा मांगने के लिए 3369 आपातकालीन अनुरोध किए।

ये आंकड़ा वर्ष 2018 के 1478 अनुरोधों से दोगुना अधिक है। इसी तरह सरकार ने 2017 में 460 और 2016 में 121 यूजर्स का डेटा मांगा था। यदि पिछले चार सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार द्वारा यूजर्स की जानकारी मांगने में करीब 28 गुना की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं फेसबुक रिपोर्ट के अनुसार आपातकालीन स्थिति में कानून (एजेंसियां) कानूनी प्रक्रिया के बिना यूजर्स का डेटा मांगने का अनुरोध कर सकती हैं। परिस्थितियों के आधार पर हम कानून प्रवर्तन (एजेंसियों) को स्वेच्छा से जानकारी दे सकते हैं। जहां हमें यह विश्वास हो कि इस मामले में गंभीर शारीरिक चोट या मृत्यु का जोखिम शामिल है।

केंद्र सरकार द्वारा यूजर्स की जानकारी के लिए आपातकालीन अनुरोधों में वृद्धि 2019 में चुनाव साल होने के कारण हुईं। इसी साल जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द किया गया और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर प्रस्ताव जैसे विवादास्पद फैसलों लेकर करीब एक साल तक देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए।

सोशल मीडिया यूजर्स का डेटा सरकार द्वारा कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से मांगने के अनुरोध में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2018 में सरकार ने ऐसे 37000 से अधिक अनुरोध किए जो तीस फीसदी के उछाल के साथ 2019 में लगभग 50000 हो गए।

द इंडियन एक्सप्रेस ने इससे पहले बताया था कि साल 2019 के डेटा मांगने के अनुरोधों में खासी बढ़ोतरी देखी गई और तब तक 1615 यूजर्स का डेटा मांगने का आपातकालीन अनुरोध किया गया। हालांकि नए डेटा से पता चलता है कि 2019 की दूसरी छमाही में 1754 यूजर्स का डेटा मांगने के लिए आपातकालीन अनुरोध किया गया जो पिछली संख्या से ज्यादा है।

हालांकि फेसबुक जैसे यूएस-आधारित कंपनी के डेटा अनुरोधों को अमेरिकी न्याय विभाग के माध्यम से पारित किया जाना चाहिए, जैसा कि दोनों देशों के बीच पारस्परिक कानूनी सहायता संधि के अनुसार है। हालांकि आपातकालीन अनुरोधों को सीधे ‘कानून प्रवर्तन ऑनलाइन अनुरोध प्रणाली’  के माध्यम से फेसबुक पर भेजा जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here