सोशल मीडिया पर कौन छा गया…एक अकेला…

जयपुर। सोशल मीडिया व मीडिया पर शुक्रवार सुबह से ही राहुल गांधी पर पोस्ट अपलोड की बाढ़ आ गई। मीडिया का भी फोकस गांधी पर परिवार हो गया। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव प्रत्याशी घोषित किया और अमेठी से सोनिया गांधी के सचिव किशोरीलाल शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है।

यह खबर आने के बाद से ही बीजेपी के आईटी सेल और कार्यकर्ताओं ने राहुल के डर के भागने वाले पोस्ट करना शुरू कर दिया। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि उनके चेलेचपाटी कह रहे थे कि राहुल अमेठी आएंगे, लेकिन वो फिर वहां से भागकर रायबरेली चले गए। मोदी ने राहुल और गांधी परिवार हमला बोला और कहा कि राहुल वायनाड से भी भागकर रायबरेली पहुंच गए। इसी प्रकार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल डरकर भाग गए जैसा बयान दिया है।

देशभर के मीडिया हाउस का फोकस अमेठी और रायबरेली दोनों जगह जमावड़ा लगा है। गांधी परिवार पर हर पल नजर रखी जा रही है। अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया है और कांग्रेस कार्यालय पर भीड़ जमा हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में रायबरेली और अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता इसके जवाब में बोल रहे हैं कि राहुल नहीं डरे बल्कि प्रधानमंत्री राहुल गांधी खुद डर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बीजेपी ने राहुल के डरो मत, भागो वाले ढेरों पोस्टर अपलोड किए हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के पोस्टर के साथ कांग्रेस फिर के पोस्टर अपलोड किए हैं। बीजेपी समर्थकों द्वारा राहुल पर आरोप लगा रहे हैं कि राहुल पहले अमेठी से भागे अब वे वायनाड से भी भाग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here