स्कूल के बच्चों से मिले विधायक असीम अरुण: बोले- बच्चे होते हैं मन के सच्चे

कन्नौज। जिले में नवनिर्वाचित विधायक असीम अरूण अपने पिता द्वारा स्थापित एक स्कूल में पहुंचे। जहां वो बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने बच्चों को अपने जैसे लोगों के साथ चलकर सत्मार्ग पर चलने की बात बताई। उन्होंने बच्चों के बीच कुछ पल बिताकर अपने बचपन का एहसास किया।

उनका कहना था कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। उन्हें समाज की बुराई के बारे में कुछ ज्ञान नहीं होता है। बच्चों का मन एकदम शीतल और स्वच्छ जल की तरह एकदम साफ होता है। इस दौरान उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से भी मुलाकात की।

शिक्षकों ने किया स्वागत

तिर्वा के खैरनगर स्थित नार्थ स्टार स्कूल में आयोजित एक मिलन समारोह कार्यक्रम में नव निर्वाचित विधायक असीम अरूण शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ ने सबसे पहले अपने नवनिर्वाचित विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत के बाद असीम अरुण स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचे। जहां बच्चों के बीच उन्हें अपना बचपन ताजा किया। इसके बाद वो स्कूल के स्टाफ से मिले।

काम को बढ़ाएंगे आगे

कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित विधायक असीम अरूण ने कहा कि मेरे पिता जी के द्वारा स्थापित किया स्कूल नार्थ स्टार स्कूल पर हम लोग एकत्रित हैं। मण्डल स्तर पर ऐसे 5 कार्यक्रम किए गए हैं। ये एक मिलन समारोह है। यह जो विजय है यह केवल मेरी नहीं है सभी कार्यकर्ताओं की है। जिन्होंने जो परिवर्तन देखा पिछले 5 सालों में उसको और मजबूत करने को बोल दिया है। 35 साल बाद सरकार में कोई मुख्यमंत्री वापस आया है। जो काम पिछले 5 साल में किये गये उसको लोगों ने पसंद किया। हम लोग उसको और आगे बढ़ायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here