एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज एडिलेड में खेला जाएगा। टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के 5 में से 4 मैच जीते और नॉकआउट स्टेज में जगह पक्की की।
अब सेमीफाइनल को लेकर एक्साइटमेंट बहुत हाई है। पाकिस्तान टीम बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। अब टीम इंडिया के पास मेलबर्न में खेले जाने वाले फाइनल का टिकट पाने का मौका है।
दैनिक भास्कर संवाददाताओं ने टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स के परिवारों से यह जानना चाहा कि वो मैच का लुत्फ कहां उठाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि किसकी क्या तैयारी है….
रोहित की पत्नी ऑस्ट्रेलिया में
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह इस टूर्नामेंट के दौरान रोहित के साथ ही ट्रेवल कर रही हैं। भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल भी वो स्टेडियम में ही देखने वाली हैं। रोहित के पिता गुरुनाथ शर्मा और मां पूर्णिमा शर्मा मुंबई में अपने घर पर ही इस मुकाबले का मजा लेंगे।
सूर्या की फैमिली घर पर ही लेंगे मैच का लुत्फ
टी-20 की ICC रैंकिंग में टॉप पर मौजूद मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव के पिता अशोक यादव ने भास्कर से बातचीत में बताया कि वो और सूर्या की मां स्वप्ना घर पर ही मैच का आनंद लेंगे। अशोक भाभा इंस्टीट्यूट में इंजीनियर हैं और मुंबई में रहते हैं। उन्होंने कहा- हम घर पर ही मैच देखेंगे। बहु देविशा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में सूर्या के साथ हैं। वो सूर्या के साथ ही ट्रेवल कर रही थीं और सेमीफाइनल भी वहीं देखेंगी।
अर्शदीप के माता-पिता एडिलेड पहुंचे
टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह और मां बलजीत कौर ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड पहुंच चुके हैं और सेमीफाइनल यहीं देखेंगे। हालांकि, सेमी के पहले तक दोनों चंडीगढ़ में ही मैच देख रहे थे। लेकिन, टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए। टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक लगभग हर मैच में अर्शदीप का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब उनके पैरेंट्स उन्हें अपनी आंखों के सामने खेलते देखना चाहते हैं।
दिनेश कार्तिक के पिता स्टेडियम में देखेंगे मैच
दिनेश कार्तिक के पिता कृष्णा कुमार ग्रुप स्टेज के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे। उन्होंने टीम इंडिया के मैच भी देखे। अब सेमीफाइनल मुकाबला भी वो एडिलेड स्टेडियम में ही देखेंगे।
शमी का परिवार घर पर लगाएगा स्क्रीन
भास्कर रिपोर्टर शमी के घर अमरोहा पहुंचे और उनके परिवार से बातचीत की। शमी के चचेरे भाई ने बताया कि वो घर पर ही LED स्क्रीन लगाकर सेमीफाइनल देखेंगे।
भुवनेश्वर की मां घर पर रिश्तेदारों के साथ देखेंगी मैच
- सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए भुवी की मां प्रार्थना कर रही हैं। मेरठ के गंगानगर में इस स्विंग मास्टर की मम्मी इंद्रेश पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ सेमीफाइनल देखेंगी। उन्होंने हमसे कहा- बेटे के पास नहीं जा पाई। इसलिए यहीं मैच देखूंगी। बुलंदशहर और गांव से कुछ रिश्तेदार भी आ रहे हैं। प्रार्थना करेंगे कि मैच इंडिया ही जीते।
- इंद्रेश आगे कहती हैं- भुवी की पत्नी और बेटी आस्ट्रेलिया में हैं। मैं भी जाना चाहती थी, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वहां नहीं जा सकी। भुवी इस मैच को लेकर बहुत सेंसेटिव है। मुझसे मैच के बारे में ज्यादा बात नहीं करता। हालांकि, रोज वीडियो कॉल पर बात जरूर होती है।
- भुवी के मां के मुताबिक- मुझे याद है कि बचपन में भी वो खिलौनौ की बजाए गेंद-बल्ले से ही खेलता था। बाजार जाते तो वहां भी गेंद और बैट ही खरीदता। अखबार में भी स्पोर्ट्स का पेज ही पहले खोलता। सचिन और सहवाग की फोटो देखता। उन फोटो को काटकर कमरे में चिपकाता रहता। कई बार मैं कहती कि इन फोटो को हटा दो तो नाराज हो जाता। वो कहता था कि मम्मी ये बहुत बड़े लोग हैं। मुझे भी इनके जैसे ही बनना है। उसकी जिद पर उसको क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन कराया। इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।