नवी मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली 2 रनों की जीत का श्रेय एविन लुईस को दिया, जिन्होंने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर खतरनाक रिंकू सिंह का कैच लेकर एलएसजी को जीत दिलाई।
केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली, जिससे मैच एक समय कोलकाता के पक्ष में आ गया था, केकेआर को जब दो गेंदों पर तीन रन चाहिए थे, तभी स्टोइनिस की गेंद पर एविन लुईस ने एक असाधारण कैच लेकर रिंकू को पवेलियन भेज दिया। अंतिम गेंद पर स्टोइनिस ने उमेश यादव को बोल्ड कर अपनी टीम को 2 रन से जीत दिला दी।
मैच के बाद स्टोइनिस ने कहा, शुरुआत में, मेरी भावना थी कि मुझे बीच से गेंदबाजी करनी चाहिए थी। ओवर की शुरुआत में आप परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं, आप उस दिशा में जाते हैं जिसे आप गेंदबाजी करना पसंद करते हैं और जो आपके लिए काम करता है। लेकिन जैसै-जैसे चीजें आगे बढती हैं गेंदबाजों का काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यह मेरे लिए सीख है।
उन्होंने काह, हम अभ्यास में हमेशा कुछ लक्ष्य रखते हैं, जैसे बल्लेबाजों के पैरों पर, स्टंप पर, गेंद फेंकना। हम एविन लुईस को मैन ऑफ द मैच दे रहे हैं, जिनके कैच ने मैच बदल दिया। टीम कांफ्रेंस में हर कोई एक इनपुट लेना चाहता है। लेकिन अंत में आपको वह गेंदबाजी करनी होगी जो आपको लगता है कि आपकी सर्वश्रेष्ठ गेंद है।
मैच की बात करें तो एलएसजी ने इस मुकाबले में डी कॉक (140) और कप्तान केएल राहुल (68) के बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 210 रन बनाए।
केकेआर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 208 रन ही बना पाई। श्रेयस अय्यर ने 50 रन बनाए जबकि नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने क्रमश: 42 और 40 रन की तेज पारी खेली। एलएसजी की ओर से मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस ने तीन-तीन विकेट लिए।