स्पेशल 26 की तर्ज पर बैंक मैनेजर के घर छापा मारने पहुंची फर्जी सीबीआई

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक के घर चार युवकों ने सीबीआई अफसर बन आए। उन्होंने संपति की जांच करने की बात  कही। शक होने पर जब शाखा प्रबंधक और स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो दो युवक भाग गए जबकि दो को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया।

ये मामला स्योहार क्षेत्र का है।। कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर नीरज कुमार शर्मा का घर न्यूज धाम सिटी कॉलोनी में है। मंगलवार की सुबह चार युवक उनके घर आ धमके। उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। युवकों ने बैंक मैनेजर से उनरे बैंक, इनकम और संपत्ति के कागजात मांगे। जब मैनेजर को फर्जी सीबीआई होने का शक हुआ था तो उन्होंने कागज दिखाने से मना कर दिया।

इस पर चारों युवकों ने पुलिस बुलाने की धमकी देने लगे। जब नीरज शर्मा ने खुद पुलिस बुलाने की बात कही तो युवक भागने का प्रयास करने लगे। इस पर मैनेजर ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को इक्कठा कर लिया और उनकी  मदद से दो को पकड़ लिया। जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। लोगों ने आरोपी युवकों की जमकर पिटाई कर दी फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक भाई हैं। एक युवक ने अपना नाम हर्ष और दूसरे ने अपना नाम तुषार बताया। वहीं भागने वाले युवकों का नाम अनुज और आकाश है। आरोपियों के पास से एक फाइल बरामद हुआ है जिसके कवर पर नंबर 01050 कार्यालय सीबीआई नीरज शर्मा न्यू धामपुर सिटी लिखा है। वीह उसके भीतर अंग्रेजी में सीबीआई का लोगो लगा हुआ है।

फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर करने वाले थे लूटपाट

युवक अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर लूटपाट करने वाले थे। इसलिए बैंक मैनेजर के घर फर्जी सीबीआई बनकर पहुंच गए। लेकिन बैंक मैनेजर की जागरुकता से वह लूटपाट नहीं कर पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here