हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर से चलेगी, आरक्षण शुरू

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने दशहरा,दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 04490/04489 हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है। हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन (04490) तीन अक्टूबर से चलाई जाएगी। इस ट्रेन में आरक्षण (रिजर्वेशन) शुरू हो गया है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04490/04489 हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर से सात नवम्बर के बीच चलाई जाएगी। हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (04490) तीन अक्टूबर (सोमवार) को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 21:45 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 06:30 बजे 494 किलोमीटर की दूरी तय करके लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में गाजियाबाद,मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर होगा।

इसी तरह से वापसी में लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन (04489) छह अक्टूबर (गुरुवार) को लखनऊ से शाम 07:05 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 05:30 बजे 494 किलोमीटर की दूरी तय करके हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में बरेली,मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि लखनऊ से हजरत निजामुद्दीन के बीच अप-डाउन में चलने वाली ट्रेनों में आरक्षण शुरू हो गया है। नियमित ट्रेनों में सीटें फुल होने की वजह से दोनों पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here