हमीरपुरः एक दर्जन गांवों में टिड्डी दल ने किया हमला, केन्द्रीय टीम ने मोर्चा संभाला

-किसानों में मचा हड़कंप, कृषि अधिकारियों ने फायर बिग्रेड के साथ मौके पर डेरा डाला
-काफी बड़े क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों को टिड्डी दल ने किया वीरान, टिड्डी दल के सफाये की मुहिम शुरू
हमीरपुर। जनपद में शनिवार को एक दर्जन गांवों में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है। आसमान में उड़ते टिड्डी दल को देख किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। किसान टिड्डी दल को भगाने के लिये ढोल, थाली और नगाड़े बजा रहे है। वहीं कृषि अधिकारियों ने फायर बिग्रेड के साथ मौके पर डेरा डाल दिया है। केन्द्रीय टीम भी टिड्डी दल के आपरेशन के लिये मोर्चा संभाल लिया है।
हवा का रुख बदलते ही पड़ोसी जनपद झांसी के घरौड़ा क्षेत्र से हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र के गांवों में टिड्डी दल ने दस्तक दी है। क्षेत्र के मझगवां, मलेहटा, लिधौरा, बकरई, देवरा, बरेल, सैदपुर, ओरेड़ा सहित एक दर्जन गांवों में टिड्डी दल के धावा बोलने से हजारों की तादात में किसान खेत पहुंच गये है। टिड्डी दल को भगाने के लिये किसान ढोल नगाड़े और थाली बजा रहे हैं तो कई किसानों ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर शोर गुल कर रहे हैं।
टिड्डी दल ने क्षेत्र में हरे भरे वृक्षों को काफी नुकसान भी पहुंचाया है। मलेहटा गांव के ललित सिंह समेत कई किसानों ने बताया कि झांसी जनपद की सीमा से टिड्डी दल गांवों में आ गया है, जिससे मझगवां सहित कई गांवों के हरे भरे इलाकों में खतरा मंडरा गया है।
किसानों ने पशुओं के लिये चारा बोया है, जिसके नुकसान का खतरा भी बढ़ गया है। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में टिड्डी दल को भगाने के लिये आसपास के तमाम गांवों के लोग एकजुट होकर हल्ला मचा रहे हैं। राठ क्षेत्र के एसडीएम अवधेश कुमार यादव ने बताया कि सुबह हवा के रुख के साथ टिड्डी दल ने क्षेत्र में दस्तक दे दी है। इसे लेकर अधिकारी सतर्क हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से अपील की गयी है कि वह टिड्डी दल को भगाने के लिये ढोल नगाड़े, थाली व चद्दर पीटकर शोरगुल करें जिससे टिड्डी दल क्षेत्र में सेटल न हो सकें। उन्होंने बताया कि शाम होने के बाद टिड्डी दल के होने की सूचना मिलने पर जिला कृषि अधिकारी केमिकल भरे टैंकरों से दवा का छिड़काव कराया जायेगा। इधर जिला कृषि अधिकारी सरस कुमार तिवारी ने बताया कि टिड्डी दल एक किमी के दायरे में जनपद के कई गांवों में आसमान पर उड़ रहा है। जिसे किसान भगाने के लिये एकजुट है।
उन्होंने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम टिड्डी दल के सफाये के लिये मौके पर है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में टिड्डियां है। ये जहां भी रात में रुकती है तो अगले ही दिन इनकी संख्या में कई गुना हो जाती है। इनके सफाये के लिये रात में ही फायर बिग्रेड से छिड़काव कराया जायेगा। फिलहाल टिड्डी दल पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बता दें कि इससे पहले टिड्डी दल ने मौदहा और महोबा क्षेत्र के तमाम गांवों में दस्तक देकर हरे भरे वृक्षों चट कर दिया था। यहां के अधिकारियों ने फायर बिग्रेड से दवा का छिड़काव कराकर बड़ी संख्या में टिड्डियों का सफाया भी किया था। इसके बाद भी पाकिस्तान से आये टिड्डी दल को लेकर अधिकारी और किसान खासे चिंतित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here