हमीरपुर : मजदूरों को लेकर आ रही बस पलटी, चारों तरफ मच गई चीख-पुकार

हमीरपुर। नोएडा से महोबा और छतरपुर के यात्रियों को लेकर आ रही कोशांबी डिपो की रोडवेज बस शहर में सिटी फारेस्ट के निकट सोमवार सुबह हमीरपुर कालपी फोरलेन में डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस में सवार करीब 12 प्रवावी मजदूरों को हल्की फुल्की चोटे आने पर सदर अस्पताल भेजा गया है।
घायलों में हरीबाबू निवासी चिलवापुरा थाना चरखारी महोबा, शंकरलाल ग्राम शंभुआ थाना चरखारी महोबा, जगमोहन उसकी पत्नी नीलम निवासी कनेरी चरखारी महोबा, वीरेंद्र व उसकी पत्नी शिववती निवासी कनेरी थाना चरखारी महोबा, अफ्सार व उसकी चाची जैतून निवासी बजरिया महोबा, सुरेंद्र शुक्ला निवासी बरहा गौरिहार जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश, लालू निवासी चंदला जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश आदि शामिल हैं। वहीं बस में सवार अन्य करीब 20 प्रवासियों को दूसरी बस से महोबा भेज दिया। सूचना पर डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व एसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बस चालक रविंद्र सिंह ने बताया कि वह रविवार को दोपहर करीब 2:30 बजे नोएडा सेक्टर-2 से 50 कामगारों को लेकर निकला था। जिसमें जालौन के कामगारों को उतारने के बाद महोबा जा रहा था। उसे झपकी लग गई। जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इधर सदर अस्पताल लाए गए प्रवासियों को इलाज कराने के बाद भोजन कराकर हमीरपुर डिपो से महोबा भेजा जा रहा है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here