हमीरपुर में महिला की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या

-रात में पत्नी की पिटाई करने से आरोपित को मना करना पड़ोसी महिला को पड़ा भारी
हमीरपुर। जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में रविवार को सुबह मामूली विवाद में एक महिला को लोहे की राड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या की इस वारदात से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपित घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की एक टीम लगायी गयी है।
जिले के सरीला कस्बे के गुरुदेव मुहाल के वार्ड-5 निवासी गुलाब अनुरागी शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी को पीट रहा था। तभी पड़ोसी तारा देवी (45) पत्नी उदयभान अनुरागी ने चिल्लाते हुये उसे मारपीट करने से मना किया था। पड़ोसी महिला के टोकने पर गुलाब गुस्से से भड़क गया।  इसने रविवार को तारा देवी को सबक सिखाने के लिये सुबह से लाठी लेकर घर के दरवाजे पर बैठ गया।
 इसी बीच तारा देवी अपने घर की सफाई करने के बाद कूड़ा फेंकने जैसे ही बाहर निकली तो गुलाब ने उसके सिर पर लाठी से हमला कर दिया। लोही की राड से वार से महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजन महिला को आननफानन इलाज के लिये नजदीक के सरकारी अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाते ही सीओ मानिक चन्द्र मिश्रा व जरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक विक्रमाजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि उदयभान अनुरागी घर से सुबह कस्बे के हाट शाखा गोदाम में पल्लेदारी करने गया था तभी गुलाब ने मौका पाकर घटना को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी होते ही उदयभान भागता हुआ मौके पर पहुंचा और पत्नी का शव देख बदहवाश हो गया। घटना की तहरीर मृतका के पति ने थाने में दे दी है।
 सीओ ने बताया कि इस घटना में आरोपित फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीम लगायी गयी है। इधर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामूली विवाद से ये घटना हुयी है जिसमें आरोपित की गिरफ्तारी के लिये कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here