हमीरपुर। जनपद के राठ कस्बे में बुधवार को लाॅक डाउन के बीच एक अनोखी शादी हुई, जिसमें 60 मिनट में ही शादी की सभी रस्में भी पूरी कर दूल्हा-दुल्हन को विदा कराकर ले गया। मंदिर कमेटी ने दोनों को शादी करने का प्रमाणपत्र भी दिया।
राठ कस्बे के चरखारी रोड स्थित सिकन्दरपुरा मुहाल निवासी जैनेन्द्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश की शादी कस्बे के बुधौलियाना मुहाल निवासी परमलाल की पुत्री लवली देवी के साथ तय हुई थी। 13 मई को शादी की तारीख निकलने पर दोनों के परिवार लाॅक डाउन के खुलने का इंतजार कर रहे थे। लाॅक डाउन न खुलने से धूमधाम से शादी करने के अरमान छोड़ दोनों परिवारों ने रविदास मंदिर में शादी करने का फैसला किया।
शादी की रस्में सम्पन्न कराने के लिये एसडीएम अशोक कुमार यादव से स्वीकृति ली गयी। तय तारीख पर आज जैनेन्द्र कुमार घोड़े पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने रविदास मंदिर की ओर चल पड़ा। पीछे-पीछे घर और अन्य खास लोगों में कुछ गिने चुने भी शादी समारोह पहुंचे।
लाॅक डाउन के बीच मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों की शादी करायी गयी। 60 मिनट में विवाह की रस्में सम्पन्न कराने के साथ ही दूल्हे ने सात फेरे लिये। मास्क लगाये दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे भी लिये। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेश्वरी प्रसाद ने वर वधु को शादी का प्रमाणपत्र देकर आशीर्वाद दिया। मंदिर से ही दुल्हन की विदाई भी की गयी। खास बात तो यह है कि इस शादी में न तो बैंडबाजे बजे और न ही कोई शोरगुल। शादी भी बड़े ही सादगी के साथ सम्पन्न हुयी।
Advertisement