हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेढ़वा में शुक्रवार को प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव गांव स्थित एक बाग में पेड़ पर दुपट्टे से बने फंदे से लटकते मिले।
कोतवाल महेश चंद्र पांडे के मुताबिक, पेढ़वा गांव के वृंदा (20) पुत्र ननकाई और गांव की ही नीतू (20) पुत्री छोटेलाल में प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने नीतू की शादी शाहजहांपुर जनपद के सेहरामऊ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में तय कर दी थी। 18 मई को परिजन उसकी वरीक्षा करने वाले थे। नीतू को यह बात पता चली तो प्रेमी जोड़े ने मौत का रास्ता चुना। दोनों एक ही बिरादरी के थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
Advertisement