हरभजन ने साइमंड्स के निधन पर जाहिर किया दुख, कभी मैदान पर थे दुश्मन

नई दिल्ली। शनिवार रात क्रिकेट जगत ने एंड्रयू साइमंड्स के रूप में एक और दिग्गज खिलाड़ी खो दिया है। साइमंड्स का निधन क्वींसलैंड राज्य में टाउन्सविले में कार हादसे में हुआ। 46 साल के साइमंड्स के निधन पर पुलिस ने कहा कि उनकी गाड़ी सड़क से उतर गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ।

डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की मगह एक्सीडेंट में उन्हें ज्यादा चोट लगी थी जिस वजह से वह उन्हें बचा नहीं पाए। साइमंड्स के निधन के बाद क्रिकेट जगत शोक में डूबा हुआ है और हर कोई इस हरफनमौला को श्रद्धांजलिदे रहा है। इसी कड़ी में भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया है। हरभजन सिंह साइमंड्स के निधन से स्तब्ध हैं।

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा “एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। वह बहुत जल्दी चला गया। परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं।”

हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स मैदान पर दुश्मन थे। 2007-08 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मंकी गेट विवाद हुआ था जिसने खूब सुर्खिया बटोरी थी। आज भी फैंस के जहन में यह विवाद ताजा है।

क्या है मंकी गेट विवाद

2007-08 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो यह विवाद हुआ था। सीरीज का दूसरा टेस्ट सिडनी में खेला गया था और यह मैच मेजबान टीम ने जीता था। मैच के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच झड़प हुई थी जिसके बाद रिकी पोंटिंग ने मैच ऑफिशल्स से हरभजन सिंह की साइमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की थी। पोटिंग ने कहा था कि हरभजन सिंह ने एंड्रयू साइमंड्स को बंदर (मंकी) कहकर बुलाया था।

इस घटना की सुनवाई के बाद हरभजन सिंह पर कुछ मैचों का बैन लगा था, मगर तब टीम इंडिया अपने ऑफ स्पिनर के साथ खड़ी थी। भारत ने उस दौरान दौरा रद्द करने की धमकी भी दी थी। अंत में हरभजन सिंह से बैन हटाया गया और उन पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here