रुड़की। कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के विरोध में हरिद्वार से राजभवन कूच के लिए देहरादून कूच कर रहे किसानों ने भगवानपुर के अमानत गढ़ में पुलिस के बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इस दौरान वहां काफी हंगामा हुआ। किसानों ने दारोगा पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड में भी किसान जगह-जगह से राजभवन कूच कर रहे हैं। इसे लेकर हरिद्वार जिले से देहरादून जाने वाले किसान पहले मंगलौर में गुड़ मंडी और बेल्डा स्थित चौराहे पर एकत्र हुए। वहीं उनके कूच को देखते हुए पुलिस की ओर से ज्वालापुर और देहरादून में अमानत गढ़ के पास किसानों को रोकने के लिए घेराबंदी की गई।
एसडीएम से लेकर सभी देहात क्षेत्र के थानों की पुलिस और पीएसी को लगाया गया है। वहीं, किसान संपर्क मार्गों के रास्ते से भी देहरादून की ओर कूच कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने आज 23 जनवरी को राजभवन का घेराव कर ज्ञापन देने का ऐलान किया था।