नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच लगातार 5वें दिन घरेलू शेयर बाजार भी शानदार तेजी के साथ मंगलवार को बंद हुआ। दिनभर के ट्रेडिंग में सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ, जबकि निफ्टी 10 हजार के करीब पहुंचा। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 522.01 अंक और 1.57 फीसदी मजबूत होकर 33,825.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 152.95 अंक और 1.56 फीसदी की उछाल के साथ 9,979.10 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 10 हरे निशान में बंद हुए हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है, जबकि रियल्टी इंडेक्स भी 3 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके साथ ही एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ, जबकि मेटल में हल्की तेजी रही। वहीं, आईटी इंडेक्स एक फीसदी के करीब मजबूत हुआ है। ऑटो और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए।
इसके अलावा सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बजाज फाइनेंस में 8 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और कोटक बैंक 7.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं। वहीं, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे, जबकि मारुति, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी टॉप लूजर्स है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 879.42 अंकों की उछाल के साथ 33,303.52 के स्तर पर और निफ्टी 245.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,826.15 के स्तर पर बंद हुआ था।