हर किसी का सपना जीवन में अमीर आदमी बनने का होता है, लेकिन यह कुछ ही लोगों का पूरा हो पाता है। इसकी वजह उनकी कमाई करोड़ों में होना नहीं है। बल्कि समय पर सही जगह (Invest) निवेश करना भी होता है। अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं।
इसके लिए सिर्फ आपको हर दिन 166 रुपये निवेश करने होंगे। जिसके बाद आप रिटायरमेंट की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे। अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप रिटायरमेंट की उम्र तक करोड़पति बनना चाहते हैं तो आप को हर दिन 166 रुपये यानि महीने के 5 हजार रुपये प्रति महीना निवेश करना होगा। आपके निवेश पर सिर्फ 10 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा तो भी आप रिटायरमेंट तक करोड़पति बन जाएंगे।
इसके लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP Plan) के जरिए निवेश करना होगा। इससे आपके निवेश पर जोखिम भी कम होगा और शानदार रिटर्न भी मिलेगा। एक्सपर्ट के अनुसार, एसआईपी के जरिए पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है। ऐसे में कम से कम से 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता ही है। इस हिसाब से अगर आप 25 साल की उम्र से ही हर माह 5000 रुपये का निवेश शुरू करेंगे। तो अपनी रिटायरमेंट की उम्र तक 2 करोड़ रुपये तैयार कर लेंगे।
एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आपकी उम्र 25 साल है और आपका (Monthly Investment) मंथली इन्वेस्टमेंट 5000 रुपये है। तो आपकी इस रकम पर एसआईपी में सबसे कम रिस्क पर भी 10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। रिटायरमेंट की उम्र तक आपके द्वारा जमा की गई पूंजी करीब 21 लाख रुपये होगी। यह पूंजी ब्याज दर के साथ 60 साल की उम्र तक 1.70 करोड़ रुपये हो जाएगी। जिसके बाद आप को कुल मिलने वाली रकम करीब 1.91 करोड़ रुपये होगी।