हाथरस: आयोजक दोषी, प्रशासन की भी चूक, ‘भोले बाबा’ को क्लीन चिट!

यूपी के हाथरस भगदड़ मामले में एसआईटी की रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में सभी जिम्मेदार लोगों का नाम है। बताया जा रहा है कि 128 लोगों से बातचीत के अधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि पूरे कांड में सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा का जिक्र तक नहीं है।

खबरों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में सत्संग का आयोजन करने वाली कमेटी को निशाना पर लिया गया है,जबकि अफसरों की कार्यशाली पर भी सवाल उठाए गए हैं। इनमें हाथरस के डीएम आशीष कुमार, एसपी निपुण अग्रवाल से लेकर सत्संग की अनुमति देने वाले एसडीएम और सीओ सिकंदराराऊ और दो जुलाई को सत्संग की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान भी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में भगदड़ के लिए अनुमति से अधिक लोगों का आना, इंतजाम में कमी होना, मौके पर अफसरों के द्वारा मुआयना नहीं करना बताया गया है।

गौरतलब है कि बीती दो जुलाई को यूपी के हाथरस में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मची थी, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी। इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर सहित 6 लोगों गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी सत्संग आयोजन समिति के सदस्य थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here