हाथरस में फूटा कोरोना बम, एक ही परिवार के 10 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट से हड़कंप

हाथरस। जिले में सोमवार को एक ही परिवार के 10 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है। नोएडा से कैंसर का इलाज कराकर लौटे बुजुर्ग के संक्रमित होने के बाद अब उनका पूरा परिवार इसकी चपेट में है। परिवार के 27 लोगों को क्वारंटाइन (एकांतवास) में रखा गया था। अब उनकी रिपोर्ट आई है, जिसमें से 10 लोगों पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें चार बच्चे भी संक्रमित हैं। हाथरस में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 19 पहुंच गई है। जबकि जिले में 15 एक्टिव केस हैं।
बीते दिनों सीकनापन गली घण्टाघर निवासी कैंसर पीड़ित जोकि नॉएडा से इलाज कराकर लौटा था, कोरोना संक्रमित मिला था। जिसके बाद उसी के परिवार के लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया था। सोमवार सुबह एकांतवास में रह रहे कुछ लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें परिवार के 10 लोग कोरोना संक्रमित निकले।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि शहर की एक गली में रहने वाले कैंसर से पीड़ित व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनका नोएडा इलाज चल रहा था। सीएमओ ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के लोगों को क्वारंटीन किया गया था। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें 10 लोग पॉजिटिव पाए गए है।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 25 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इसमें से 15 निगेटिव और 10 पॉजिटिव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here