हादसा: कुर्नूल में बस और ट्रक में भिड़ंत, 14 लोगों की जान गई, पीएम ने जताया दुख

कुर्नूल। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में रविवार सुबह बस-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायल बच्चे बताए जा रहे हैं, उनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा वेलदुर्ती मंडल के मदारपुर गांव में हुआ।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा तड़के 3.30 बजे हुआ। घायलों को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

हादसे की जानकारी देते हुए वल्दुरती के सब इंस्पेक्टर पेड्डैया नायडू और कृष्णगिरि के सब इंस्पेक्टर रामजाननेय रेड्डी ने एएनआई को बताया, ‘बस चित्तूर जिले के मदनपल्ले गांव से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। बस करीब 3.30 बजे मदारपुर गांव पहुंची। गलत दिशा में जा रही बस ने दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार बस में 17 लोग सवार थे। चालक सहित 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए है। घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कुरनूल में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य और चिकित्सा सहायता में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

शनिवार को बस के खाई में गिरने से 4 की जानें गई थीं
इससे पहले शुक्रवार को विशाखापट्टनम के अराकू के पास अनंतगिरि में 20 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई थी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here