बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शनिवार को यहां संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग में पत्रकार समेत दो की मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि आवास की एक दीवार तक गिर गई। घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि मरने से पहले पत्रकार ने वीडियो वायरल कर जलाकर मारने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कलवारी में रहने वाले पत्रकार राकेश व उसका एक साथी पिन्टू घर मे मौजूद था। जबकि राकेश की पत्नी व बच्चे दो दिन पहले हुए घरेलू झगड़े के चलते घर से किसी रिश्तेदार के यहां चले गए थे। बीते शुक्रवार की रात राकेश के घर मे तेज धमाका हुआ।
जिससे घर के दाएं तरफ की दीवाल गिर गयी तब लोगो को घटना की जानकारी हुई। घर के भीतर एक कमरे में अज्ञात कारणों से आग लगी थी जिससे सारा बिस्तर व सामान जल चुका था। उसी आग में राकेश व उसका साथी भी बुरी तरह झुलस गए थे।
90 प्रतिशत झुलसे राकेश को लखनऊ रेफर किया गया था
मौके पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस कर्मियों ने दोनों को संयुक्त हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पिन्टू को मृत घोषित कर दिया जबकि 90% झुलसे राकेश को लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में राकेश ने भी दम तोड़ दिया। झुलसने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे पत्रकार राकेश ने अपने आखिरी बयान में बताया कि घर मे 10 से 15 लोग घुसकर आये थे। उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है।
पूरे मामले की जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि जिले के देहात के कलवारी गांव का मामला है। वहां पर एक पत्रकार थे राकेश सिंह जो राष्ट्रीय स्वरूप अखबार में काम करते थे और यूट्यूब पर स्वतंत्र पत्रकारिता भी करते थे। उनके घर मे अज्ञात करणो से आग लग गयी थी जिससे उनके मित्र पिन्टू साहू की मृत्यु हो गयी जबकि डॉक्टरों ने राकेश को लखनऊ रेफर कर दिया था जहां उनकी भी मौत हो गयी है। हम लोग फोरेंसिक की मदद से जांच पड़ताल कर रहे हैं आगे विधिक कार्रवाई करेंगें।