हापुड़ में कोरोना ने बनाया रिकार्ड, एक दिन में मिले 17 संक्रमित

हापुड़। जनपद में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों से 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल काॅलेज से आई जांच रिपोर्ट में इन सभी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई। इस दौरान 10 कोरोना संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि तीन दिन पूर्व मोहल्ला जवाहर गंज निवासी एक आढ़ती कोरोना संक्रमित पाया गया था। जांच रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया था। इसके बाद उसके परिवार के अन्य सदस्यों के अन्य सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल काॅलेज में भेजे गए। संयुक्त परिवार होने के कारण इस परिवार में काफी सदस्य हैं।
मेडिकल काॅलेज से रविवार को आई जांच रिपोर्ट में इस परिवार के नौ सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को भी आई जांच रिपोर्ट में इसी परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि आढ़ती दिल्ली जा रहा था और वहीं से संक्रमित होकर आया था। इसके अतिरिक्त जरौठी मार्ग निवासी दो अन्य व्यक्तियों के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पिलखुवा में भी एक ही परिवार छह सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को दस कोरोना संक्रमित रोगी उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापिस लौट चुके हैं। इस समय जनपद में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 93 है।
उन्होंने लोगों से घर से बाहर कम से कम निकलने, घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करने और आपस में दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि उनकी जानकारी में जो लोग अन्य राज्य अथवा जनपद से आए हों, उनके बारे में तत्काल स्वास्थ्य विभाग अथवा जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए नियंत्रण कक्ष में सूचना अवश्य दें। उन्होंने चेतावनी दी कि तथ्य छिपाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here