हापुड़। अपर जिला जज के न्यायालय में पेशकार की कोरोना संक्रमित होेने के कारण मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसके अलावा जनपद में पांच अन्य लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने गुरुवार को देर रात विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जनपद न्यायालय में अपर जिला जज के पेशकार छह जून को बुखार से पीड़ित हुए थे।
सात जून को तबीयत और बिगड़ने तथा सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें अनवरपुर स्थित सरस्वती मेडिकल काॅलेज में भर्ती कर उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल काॅलेज में रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान गुरुवार को देर शाम उनकी मृत्यु हो गई। वह मधुमेह और हापरटेंशन से काफी दिनों से पीड़ित चल रहे थे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जनपद में पांच नए कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए। अब तक कुल 105 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जनपद में वर्तमान में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 95 है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार को हापुड़ के मोहल्ला पटेल नगर, रेवती कुंज, रफीक नगर एवं त्रिलोकीपुरम के कुल 1156 परिवारों के 5731 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों अथवा जनपदों से आए 12 लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो अथवा अन्य राज्य या जनपद से आया हो तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग अथवा स्थानीय प्रशासन को सूचित करे, ताकि उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके।