सिडनी। कोरोना के बीच टीम इंडिया अपने पहले विदेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम फिलहाल सिडनी में क्वारैंटाइन है। कोरोना के बीच क्रिकेट शुरू होने पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि काम पर लौटकर अच्छा लग रहा है।
वहीं, लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में केन रिचर्डसन की जगह तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को शामिल किया है। रिचर्डसन ने अपनी पत्नी और न्यू बॉर्न बेबी के साथ समय बिताने के लिए टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।
हार्दिक, धवन के साथ नजर आए शास्त्री
टीम इंडिया इन दिनों तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में रवि शास्त्री में प्रैक्टिस सेशन की फोटोज ट्विटर पर शेयर कीं। फोटोज में उनके साथ हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर और शिखर धवन नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे का आगाज 27 नवंबर से एकदिवसीय मुकाबलों से होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि की
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रिचर्डसन के नाम वापस लेने की पुष्टि की। नेशनल सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने बुधवार को कहा कि टीम से नाम वापस लेना केन के लिए एक मुश्किल फैसला था। उन्हें सेलेक्स्टर्स और पूरी टीम का पूरा समर्थन है। केन अपने परिवार के साथ एडिलेड में ही रुकना चाहते हैं और हम हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं।
इससे पहले टाई इंग्लैंड दौ%