हिमवीरों को सलाम, ग्लेशियर में किया योग

जोशीमठ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को सीमा पर उच्च बर्फीले क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी के जवानों ने ग्लेशियर में योगासन कर देश की सुरक्षा का संकल्प दोहराया। पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान औली में योग के कार्यक्रम हुए। कोरोना की साया मे सीमांतवासियों ने भी अपने घरों मे योग व प्राणायम किया।
पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी के जवानों को इनदिनों वसुधारा-सतोपंथ ग्लेशियर एरिया में प्रशिक्षण दे रहा है। आईटीबीपी के हिमवीरों ने ऊंचे ग्लोशियर में योगाभ्यास किया। इसमें 108 जवानों ने हिस्सा लिया। इनमें जिनमे 13 महिला सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षु भी हैं।
संस्थान प्रधानाचार्य डीआईजी गंभीर सिंह चौहान एवं प्रशिक्षण अधिकारी सहायक सेनानी नरेन्द्र सिंह रावत के मार्गदर्शन में इन जवानों ने बर्फ में योग किया।
इसके अलावा प्रथम वाहिनी आईटीबीपी जोशीमठ व अन्य क्षेत्रों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया। डीआईजी चौहान ने कहा योग मानव जीवन व प्रकृति के बीच का सामंजस्य है। संस्थान के सभी प्रशिक्षणों मे योग की कक्षा है। इस अवसर पर केंद्रीय टीम के मुूख्य स्कीइंग कोच उप सेनानी नानक चंद्र, सहायक सेनानी प्रशिक्षण अधिकारी एनएस रावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here