हेमा मालिनी ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़, वायरल हुई तस्वीर

देश में इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ कोरोना वैक्सीन अभियान जोरो शोरों से चलाया जा रहा हैं। इस बीच बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी शनिवार को कोविड 19 का टीका लगवा लिया है। उन्होंने कोविशील्ड की पहली डोज ले ली हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।
हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-‘मैंने कूपर अस्पताल में सार्वजनिक स्थल पर आमलोगों के बीच कोविड की वैक्सीन लगवा ली है’।
इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में हेमा मालिनी कुर्सी पर बैठी हैं और एक नर्स उन्हें टीका लगा रही है। वैक्सीन लेते समय हेमा मालिनी काफी गंभीर लग रही हैं और वह मास्क भी लगाए हुए है। वहीं अन्य तस्वीरों  में वह वैक्सीन लगवाने के बाद एक पोस्टर से सामने खड़ी हैं और थम्स अप का साइन दिखा रही हैं।
इस पोस्टर में लिखा है ‘मैंने अपना टीका लगवा लिया है क्या आपने लगवाया’? सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। गौरतलब है हेमा मालिनी से पहले अभिनेता राकेश रोशन ,कमल हासन, सतीश शाह आदि स्टार्स ने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया था। इन सितारों की कोविशिल्ड की पहली खुराक लगवाते हुए तस्‍वीर भी सामने आई थी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here