हेलिकॉप्टर हादसे में एकमात्र जीवित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का क्या है हाल? IAF ने दी जानकारी

नई दिल्ली। हेलिकॉप्टर हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन उनकी हालत स्थिर है। वह बेंगलुरु कमांड अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि बेंगलुरु के आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि बीते गुरुवार को वरुण सिंह को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमान अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। पिछले साल एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के चलते ग्रुप कैप्टन सिंह को अगस्त महीने में शौर्य चक्र से नवाजा गया था।

वरुण सिंह का जीवन बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने  मां पाटेश्वरी से की थी प्रार्थना
तमिलनाडु के कुन्नूर में एयर फोर्स का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना में एकमात्र जिवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सलामती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां पाटेश्वरी से शनिवार को प्रार्थना की थी। बलरामपुर में सरयू नहर के लोकार्पण समारोह के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देवरिया के सपूत को याद करते हुए कहा था कि पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।

राजनाथ ने की ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता से बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता से बात की जिनका बेंगलुरु के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार को कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here