हैदराबाद खेलने पहुंचे डेविड वॉर्नर, फैंस के लिए वीडियो के माध्यम से दिया खास सन्देश

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का 34वां मैच है जो कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान डेविड वॉर्नर के लिए यह मुकाबला बेहद खास रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा रह चुके हैं और अपनी कप्‍तानी में फ्रेंचाइजी को आईपीएल खिताब भी दिला चुके हैं।

डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद से विदाई अच्‍छी तरह नहीं हुई थी। टीम प्रबंधन के साथ खटपट के चलते वॉर्नर को रिलीज किया गया था, जिसके बाद बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपनाया।

डेविड वॉर्नर अब सोमवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए अपने पुराने होमग्राउंड पर खेलते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद पहुंचकर डेविड वॉर्नर बहुत खुश हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वॉर्नर अपनी खुशी का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 31 सेकंड की एक वीडियो क्लिप जारी की, जिसमें डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘मैं हैदराबाद आकर बहुत खुश हूं। मुझे सभी फैंस को गुडबाय कहने का मौका नहीं मिला था, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरी यहां काफी फैन फॉलोइंग है। मैं यहां के लोगों की काफी इज्‍जत करता हूं। वो बड़ी संख्‍या में आकर समर्थन करते हैं।’

वॉर्नर ने आगे कहा, ‘हैदराबाद के फैंस को अपनी टीम का समर्थन करना पसंद है। मैं अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ हूं, जो कि हमारे लिए अच्‍छी बात है, लेकिन इस स्‍टेडियम में आकर खेलने को लेकर उत्‍साहित हूं और बस शानदार दर्शकों की चीयरिंग को महसूस करना चाहता हूं। हम सभी क्रिकेट खिलाड़‍ियों के लिए फैंस ही दुनिया है। मगर मेरे लिए मेरे दिल में उनकी विशेष जगह है और हमेशा रहेगी क्‍योंकि वो लोग खास हैं।’

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इस वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा, ‘हैदराबाद में एक लव स्‍टोरी बनी। हमारे कप्‍तान का शहर और यहां के फैंस के साथ विशेष लगाव है।’

बता दें कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन अब तक लचर रहा है। डेविड वॉर्नर के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अब तक 6 मैचों में केवल एक जीत दर्ज की और वे आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here