Home क्राइम होटल में खुलेआम रिवाल्वरः आरोपी पर चढ़ा है राजनीतिक प्रष्ठभूमि का नशा

होटल में खुलेआम रिवाल्वरः आरोपी पर चढ़ा है राजनीतिक प्रष्ठभूमि का नशा

लखनऊ ।नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल हयात में खुलेआम पिस्टल निकालने के मामले में आमर्स एक्ट में नामजद बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय के बेटे आशीष पाण्डेय पर राजनीतिक पृष्ठभूमि का नशा सवार है। अम्बेडकरनगर में सूर्या कंस्ट्रक्शन फर्म से ठेकेदारी करने वाले आशीष के एक चाचा शिवसेना से विधायक रहे थे तो छोटा भाई अब बसपा से विधायक है। एक चाचा कांग्रेस में नेता हैं।

नई दिल्ली में एक पांच सितारा होटल के पोर्टिको में पिस्टल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आया आशीष पाण्डेय पहले अकबपुर में डालडा मिल का काम देखता था। अब सूर्या कंस्ट्रक्शन फर्म के जरिए ठेकेदारी करता है। आशीष के पिता राकेश पाण्डेय अम्बेडकरनगर के जलालपुर से समाजवादी पार्टी से विधायक रहने के बाद अंबेडकरनगर से बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे हैं। आशीष का छोटा भाई रितेश पाण्डेय फिलहाल जलालपुर से बहुजन समाज पार्टी से विधायक है। इनके चाचा पवन पाण्डेय अकबरपुर से शिवसेना के विधायक रहे हैं। वह प्रदेश की राजनीति में चर्चित नाम हैं। इनके साथ आशीष के सबसे छोटे चाचा कृष्ण कुमार पाण्डेय ‘कक्कू’ कांग्रेस के नेता हैं। आशीष पाण्डेय के लंबे राजनैतिक परिवार में पवन पाण्डेय व कक्कू पाण्डेय का ही आपराधिक रिकार्ड है।

आशीष पाण्डेय के चाचा पवन पाण्डेय उत्तर प्रदेश बाहुबली नेताओं में गिने जाते हैं। पवन पाण्डेय शिवसेना से विधायक रहे चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर से बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी के हाथों हार गए थे। पवन पाण्डेय की सुल्तानपुर से लेकर फैजाबाद तक दबंग गई चलती है। आशीष से पिता राकेश पाण्डेय पहली बार सपा से जलालपुर विधानसभा से विधायक चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया और बसपा से भी जीतने में सफल रहे, 2007 में सपा के शेर बहादुर से हार गए। इसके बाद 2009 में अकबरपुर से लोकसभा सासंद बने। 2014 में मोदी लहर में वो नहीं जीत सके।

आशीष पाण्डेय मूलत: अंबेडकरनगर के जलालपुर क्षेत्र के रहने वाला है। फिलहाल लखनऊ में रहता है। गोमती नगर और हजरतगंज में इसके और परिवार के मकान हैं। आशीष सियासत में कदम रखने के बजाय पिता के कारोबार को देखता है। वह शराब और रियल स्टेट का कारोबार करता है। इसके अलावा अकबरपुर इलाके में राइस मिल, वनस्पति-रिफाइन ऑयल फैक्ट्री, स्टील फैक्ट्री और ईट भट्टे का कारोबार है। आशीष इन्हीं कारोबार को संभालता है। अशीष पाण्डेय पढ़ाई मार्शल स्कूल देहरादून से किया है। शुरू से ही शौकीन मिजाज का माना जाता है। 2006 में राकेश पाण्डेय जब विधायक थे, उस दौरान उसने विदेशी बाइक खरीदी थी। दारुल सफा में इस बाइक को देखने के लिए भीड़ जुट गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here