अमेठी। यूपी की सियासत को लेकर इन दिनों काफी गहमागहमी है। इस बीच यूपी में 2022 के चुनाव से ठीक पहले कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के थमते ही स्मृति ईरानी ने एक माह में तीन दौरे करके अमेठी की सियासत में गर्माहट ला दी है। स्मृति सिर्फ अमेठी आ ही नही रही बल्कि बूथ स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के दुःख में शामिल होकर यहां बीजेपी के पांव को मजबूत कर रहीं। शनिवार को भी वो यहां के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची। उन्होंने जहां कार्यकर्ताओं के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही गौरीगंज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।
परिवार को दिया मदद का भरोसा
बगैर किसी प्रोटोकॉल के अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी दो गाड़ियों के काफिले से सीधे तिलोई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेढौना पहुंची। यहां उन्होंने तिलोई के पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना के परिजनों से मिलकर उनके पिता ब्रम्हदेव सिंह के प्रति शोक संवेदना जाहिर की। इसके बाद उन्होंने पूर्व ब्लाक प्रमुख के पिता की फोटो पर माल्यार्पण किया और परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
गौरीगंज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ
इसके बाद स्मृति ईरानी का काफिला गौरीगंज मुख्यालय पहुंचा। यहां जिला अस्पताल में आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उन्होंने उद्घाटन किया। आदित्य बिरला ग्रुप के यूनिट हेड राजेंद्र संखेय ने बताया कि प्रॉजेक्ट 70 लाख की कीमत से तैयार हुआ है। यहां प्रतिदिन 100 सिलिंडर तैयार होंगे। बता दें कि इस प्लांट को तैयार होने में करीब एक माह का समय लगा है। आपको ये भी बता दें कि इससे पूर्व स्मृति ईरानी 7 मई और 29 मई को एक दिवसीय दौरा कर चुकी हैं।
अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिन के दौर पर शनिवार को अमेठी पहुंची हैं। यहां उनसे एक लड़की ने शिकायत की है कि लखनऊ के लोहिया अस्पताल में उसकी बीमार बहन के साथ रेप किया गया, विरोध करने पर सिगरेट से दागा गया। और फिर उसके गहने भी छीन लिए गए। स्मृति ईरानी ने मौके पर मौजूद अमेठी डीएम और एसपी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
स्मृति ने कहा- पीड़िता का होगा मेडिकल
पीड़िता की बहन ने बताया कि स्मृति ईरानी ने उनसे कहा है़ कि वो मेरी बीमार बहन का मेडिकल करवाएंगी। घटना के बाद जब भी होश में आ रही है वह खुद बताती है कि उसकेसाथ रेप हुआ है। यही नहीं उसे इतनी बुरी तरह मारा पीटा गया है कि उसकी आंखें अभी तक सूजी हुई हैं। हॉस्पिटल में नर्स और एक आदमी ने बहन के साथ बेहूदगी की। नर्स मारती-पीटती थी और आदमी गंदा काम करता था।
हॉस्पिटल में कहा गया- जल्दी ले जाओ नहीं तो बचेगी नहीं
पीड़िता गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। पीड़िता ने बताया कि बहन की तबीयत 6 जून को खराब होने पर संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया था। गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीटयूट रेफर कर दिया। 7 जून को उसकी बहन को पहले इमरजेंसी व बाद में चौथी मंजिल पर भर्ती कर दिया गया। इसके बाद परिवारीजनों को बाहर भेज दिया गया। किसी को मिलने नहीं दिया जाता था।
बहुत निवेदन करने पर जब दो दिन बाद वह अपनी बहन से मिली तो उसकी हालत नाजुक थी। मिलने पर उसने मारने-पीटने के साथ कुछ गलत किए जाने की बात कही। इसके बाद बेहोशी की हालत में शुक्रवार रात वहां से डिस्चार्ज कराकर फिर से जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया।
आरोप है़ कि उसकी बहन तीन-चार दिन अस्पताल में रही। अंदर से बहन से फोन पर ही बात होती थी। इस दौरान एक दिन हॉस्पिटल से फोन आया की अपना मरीज लेकर जाओ। इसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है़। इसक बाद प्राइवेट एंबुलेंस करके हम मरीज को लेकर आए। रास्ते में बहन ने बताया कि हमें बहुत टार्चर किया गया। सिगरेट से जलाया गया और जितना गहना पहना था उसे छीन लिया गया है।
गठित की गई जांच कमेटी डीएम अरुण कुमार ने बताया कि युवती के आरोप बेहद गंभीर हैं। पूरे मामले की जांच के लिए गौरीगंज उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज और एसीएमओ की जांच कमेटी गठित की गई है। महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण बताए जा रहे हैं। इसका इलाज मेडिकल कालेज में ही उपलब्ध है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी।