10वीं और 12वीं के भी स्कूल दिल्ली में बंद, सीएम आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण के बाद लिया फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल भी बंद रहेंगे। दिल्ली की सीएम आतिशी ने यह घोषणा की है। यह फैसला कल यानी मंगलवार से लागू होगा। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। इससे पहले 10वीं और 12वीं के छात्रों को छोड़कर बाकी सभी के लिए स्कूल बंद थे। लेकिन अब 10वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद रहेंगे। इन कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।

Advertisement

दिल्ली में GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) का चौथा चरण लागू हो गया है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में है। दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपाय कर रही है। इसी के तहत स्कूल बंद रखने और ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का आदेश दिया गया है। सीएम आतिशी ने कहा, ’10वीं और 12वीं के क्लास ऑनलाइन चलेंगे।’

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे निर्देश

इससे पहले प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि 10वीं और 12वीं के क्लास भी ऑनलाइन कराए जाएं। एक दिन पहले ही ग्रैप-4 लागू होने के बाद दिल्ली के सभी स्कूल 10वीं और 12वीं को छोड़कर बंद कर दिए गए थे। वहीं एनसीआर को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्देश जारी किए हैं। यूपी और दूसरी सरकारों को फैसला लेने के लिए कहा। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 900 के पार दर्ज किया गया है। पल्यूशन की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लोगों की आंखों में भी जलन बढ़ने लगी है। पल्यूशन से लोगों की हालत खराब हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here