नई दिल्ली राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बादल ने लोगों को गर्मी से राहत दी. लेकिन मॉनसून के दस्तक देने से पहले एक बार फिर तापमान बढ़ने वाला है. दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि सप्ताभर में अधिकतम पारा 40 डिग्री करे ऊपर जा सकता है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगातार होने वाली बारिश का दौर अब खत्म होने वाला है. हालांकि बीच-बीच में बूंदाबांदी के आसार हैं और बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है. दिल्ली के मानक वेधशाला सफदरगंज में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. लेकिन अब तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने की संभावना है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. साथ ही केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. वहीं तटीय ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.