100 साल पुरानी मस्जिद : मुस्लिम संगठनों से मिलने जा रहे कांग्रेसी नेता हिरासत में

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 100 साल पुरानी मस्जिद ढहाए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अब सियासी दलों की भी एंट्री हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू , पीएल पुनिया और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से वार्ता करना चाहता था। लेकिन बाराबंकी प्रशासन ने उन्हें मुख्यालय के करीब ही रोककर हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं की उपजिलाधिकारी से तीखी बहस भी हुई लेकिन प्रशासन तैयार नहीं हुआ।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है। लोग ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और इलाज के अभाव में मर रहे हैं। लोगों का इस सरकार से भरोसा उठ चुका है। सरकार धार्मिक विद्वेष फैला कर हिन्दू मुसलमान में बांट कर दोबारा सत्ता हासिल करना चाह रही है। हम चाहते हैं कि पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में हो और दूध का दूध पानी का पानी हो।

हिरासत में लिए जाने से नाराज प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से वार्ता करना चाह रहे थे लेकिन प्रशासन ने हमें जाने नही दिया । अभी हम वहां जा रहे हैं ंजहां प्रशासन लेकर जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी बैठने वाली नही है और न्याय की बात करती रहेगी।

बाराबंकी में गिराई गई थी 100 साल पुरानी मस्जिद

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले में प्रशासन ने 100 साल पुरानी मस्जिद को गिरा दिया। यह मस्जिद राम सनेहीघाट में तहसील परिसर में बनी थी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मस्जिद गिराने पर नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से जिम्मेदार अफसरों को निलंबित कर मामले की न्यायिक जांच कराने और मस्जिद के पुनर्निर्माण की मांग भी की है।

रात में पुलिस के पहरे में गिराई मस्जिद

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यवाहक महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा है कि रामसनेहीघाट तहसील में स्थित गरीब नवाज मस्जिद को प्रशासन ने बिना किसी कानूनी औचित्य के सोमवार रात पुलिस के कड़े पहरे के बीच शहीद (गिरा) कर दिया। वहीं, डीएम का कहना है कि मस्जिद अवैध निर्माण था। इसे हाईकोर्ट के आदेश के बाद गिराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here