शाओमी (Xiaomi) इंडियन यूजर्स के लिए कमाल का ऑफर लाई है। इस ऑफर के तहत आप 108MP कैमरे वाले Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन को 2 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।
खास बात है कि कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को चेकआउट के टाइम पर 599 रुपये की कीमत में आने वाले Mi Earphones को केवल 1 रुपये में खरीदने का मौका भी दे रही है। फोन पर दिए जा रहे ऑफर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। रेडमी के इस फोन को खरीदने पर आपको फ्री में 2 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इसके अलावा फोन को अगर आप Mi Exchange डील में लेते हैं, तो आपको पुराने फोन के बदले 16,500 रुपये तक का फायदा भी हो सकता है। साथ ही एक्सचेंज में फोन खरीदने वाले यूजर्स को अलग से 2 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G के टॉप वेरिएंट यानी 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है।
रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्श के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें दिया गया प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा यहां एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।