11 दिन में ही मटियामेट हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ की लाली, कमाए बस इतने रुपये

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ जब से रिलीज हुई है तब से ही बॉक्स ऑफिस पर बुरे दिन देख रही है। हर बढ़ते दिन के साथ इसका कलेक्शन घटना जा रहा है। ओपनिंग डे को इसने 11 करोड़ से थोड़ी ज्यादा कमाई की थी जिसके बाद इसने फिर कभी इस आंकड़े को नहीं छुआ। लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए पूरे 11 दिन हो चुके हैं और अब तो आमिर ने भी इसके कुछ अच्छा करने की उम्मीद छोड़ दी होगी।

ये मोस्ट अवेटेड फिल्म अभी तक अपनी लागत की आधी रकम भी नहीं निकाल पाई है। आमिर खान की अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म बन गई है ये फॉरेस्ट गंप की ये ऑफिशियल रीमेक।

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बनने में 14 साल का वक्त लगा है। अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालत देखकर लगता है कि ये 14 दिन भी सिनेमाघरों में टिक नहीं पाएगी। आमिर के लिए फिल्म फ्लॉप होने के बाद मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को खरीदने के लिए तैयार नहीं है। पहले नेटफ्लिक्स के साथ डील पर बातचीत चल रही थी मगर अब तो नेटफ्लिक्स भी आमिर खान की शर्तें मानने के लिए तैयार नहीं है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ का बिजनेस घटते-घटते 2 करोड़ से भी नीचे चला गया है। फिल्म ने 11वें दिन 1.70 करोड़ की कमाई की है। ये आंकड़ा सिर्फ हिन्दी नहीं बल्कि बाकी सभी भाषाओं का है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अद्वैत चन्दन की ये बिग बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही है। इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन पहुंच गया 55.89 करोड़

अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने एक ही दिन सिनेमाघरों को हिट किया। रक्षाबंधन का हाल तो बॉक्स ऑफिस पर और भी बुरा है। इन दोनों ही हिन्दी फिल्मों ने जहां लोगों को निराश किया तो वहीं तेलुगु की ‘कार्तिकेय 2’ और गुजराती फिल्म ‘फकत महिलाओ मेट’ ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई। यह दोनों ही छोटे बजट की फिल्में हैं और रिजनल सिनेमा में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here