12वीं हत्या: अमित शाह के दौरे के बीच कश्मीर में फिर नागरिक की हत्या

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर है। घटना शोपियां के जैनापोरा इलाके के बाबापोरा की है। शख्स पर अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग की और भाग गए। मृतक की पहचान शाहिद अहमद के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह हमला हुआ है। एजेंसियों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह आतंकी हमला है या नहीं।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। कल ही उन्होंने आतंकी हमले में शहीद जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मी परवेज डार के परिजनों से मुलाकात की थी।

इस महीने घाटी में किसी नागरिक की यह 12वीं हत्या है। इससे पहले भी दो अध्यापकों, एक मेडिकल कारोबारी, 5 प्रवासी मजदूरों समेत 11 नागरिकों की आतंकी हत्याएं कर चुके हैं। शनिवार को ही होम मिनिस्टर अमित शाह ने सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पुंछ के मेंढर स्थित नार खास में मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को पूरी तरह से घेर लिया है। दोनों ओर से जारी फायिंरग में अब तक दो पुलिस के जवान सहित सेना का एक जवान घायल हो गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

इसी बीच सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा जो पिछले 15 वर्षों से जम्मू के कोट भलवाल जेल में बंद हैं, को शनिवार शाम को पुलिस भाटा धुरियां के घने जंगलों में ले गई।

पुलिस का दावा है कि वह लगातार पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था। उसे भाटा धुरियां इलाके में मौजूदा आतंकियों की पनाहगाहों बारे पूरी जानकारी है। जैसे ही उक्त आतंकी को भाटा धुरियां के जंगलों में ले जाया गया तो वहां छिपे आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

इस फायरिंग में पुलिस के जवानों सहित आतंकी जिया मुस्तफा घायल हो गया है। दोनों ओर से जारी फायरिंग के बीच घायल आतंकी फंस गया है। उसे सुरक्षित ठिकाने पर लाने की कोशिशें जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here