लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक और कड़े फैसलों से भारत का मान-सम्मान विश्व में लगातार बढ़ रहा है। 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और सपनों को साकार करने का काम केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश में योगी सरकार कर रही है।
उक्त बातें शुक्रवार को भाजपा परिवार सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत उप्र राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के चेयरमैन एवं उप्र भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कही।
बताया कि लखनऊ में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के शारदानगर दक्षिण-2 मण्डल के रुचिखण्ड-1 में बूथ संख्या-304 में डोर टू डोर सम्पर्क करके मोदी सरकार-02 के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के नाम संदेश-पत्र के साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए पांच-पांच मास्क, सैनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन को घर-घर में देकर मोदी सरकार तथा योगी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुये कही।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को पूर्ण रूप से समाप्त कर देश के महापुरुषों, बलिदानियों के स्वप्न्न एक भारत-श्रेष्ठ भारत, अखण्ड भारत को साकार करने का काम, अयोध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र का भव्य मन्दिर निर्माण, मुस्लिम माँ-बहनों को तीन तलाक जैसी कुरीति से छुटकारा दिलाने तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में किसानों, महिलाओं, बुज़ुर्गो, बेसाहरा, दिव्यांगजनों, गरीबों, दलितों, पटरी दुकानदारों, व्यापारियों के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आज़ादी से लेकर अब तक का सबसे बड़ा 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को देने का काम देश की मोदी सरकार ने किया।
यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा न सोए इसकी चिंता करते हुए उन्हें आवश्यक दैनिक खाद्य सामग्री, दवायें, सैनेटाइजर तथा मास्क उपलब्ध कराने का काम, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आये प्रवासी श्रमिकों को संसाधनों की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य स्थानों तक सकुशल पहुँचाने तथा सरकारी तंत्र का उपयोग कर उन्हें प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक काम प्रदेश की योगी सरकार ने किया हैं।
आज के परिवार संपर्क अभियान में भाजपा के बूथ अध्यक्ष विनोद दूबे, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, पूर्व भाजपा बूथ अध्यक्ष टीएन पाण्डेय एडवोकेट सहित स्थानीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।