14वां IPO:पहली बार गेमिंग कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री

नई दिल्ली। देश में पहली बार कोई गेमिंग कंपनी शेयर बाजार का हिस्सा बनने जा रही है। नजारा टेक्नोलॉजी का इनीशियल पब्लिक ऑफर यानि IPO आज से खुल गया है। इस साल लॉन्च होने वाला ये 14वां और इस हफ्ते आने वाला ये चौथा IPO है। इसी के साथ आज सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का भी इश्यू खुलने जा रहा है।

14,300 न्यूनतम निवेश, निवेशकों में उत्साह
नजारा टेक्नोलॉजीज IPO के जरिए 582-583 करोड़ रुपए जुटाएगी। निवेशक इश्यू में कम से कम एक लॉट खरीद सकते हैं, जिसमें 13 शेयर होंगे। प्राइस बैंड 1,100-1,101 रुपए है। इसका मतलब है कि आपको IPO में निवेश के लिए कम से कम 14,300 रुपए लगाने होंगे।

ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन के मुताबिक, यूनीक सेगमेंट के चलते निवेशक इश्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके पहले ऐसी ही यूनीक बिजनेस वाली कंपनी MTAR टेक्नोलॉजीज का IPO 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। लिस्टिंग के दिन MTAR के निवेशकों को 100% रिटर्न भी मिला यानी निवेशित रकम डबल हो गई। इसके चलते निवेशक बेसब्री से इस तरह के IPO का इंतजार के साथ अच्छे लिस्टिंग गेन होने की उम्मीद कर रहे हैं।

अच्छे रिटर्न की उम्मीद

  • आदित्य बिड़ला मनी के मुताबिक, इस IPO का प्राइस नए लिस्टेड टेक्नोलॉजी शेयरों के मुकाबले सस्ता है, यानि शेयर लिस्ट होने के बाद अच्छे रिटर्न के संकेत देता है। ऐसे में हम इसमें पैसा लगाने या इश्यू में आवेदन करने की सलाह दे रहे हैं।
  • हेम सिक्योरिटीज की मार्केट एक्सपर्ट आस्था जैन का कहना है कि नजारा काफी मजबूत कंपनी है। अगर निवेशकों को IPO में आवेदन करने के बाद शेयर मिलते हैं तो लिस्टिंग के दिन 50% तक के रिटर्न भी मिल सकते हैं।
  • ग्रे मार्केट में शेयर 1,900 रुपए के पार पहुंच गया है, जबकि इश्यू प्राइस 1,100-1,101 रुपए है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग से करीब दोगुना रिटर्न मिल सकता है।

गेमिंग कंपनी ने अमेरिका में निवेशकों को किया मालामाल
कोरोना के दौरान अमेरिका में मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री को अच्छा फायदा हुआ है। नतीजतन, बच्चों का गेमिंग ऐप रोब्लॉक्स (Roblox) के शेयर को अमेरिकी बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग मिली। यह इश्यू प्राइस से 43% ऊपर 64.50 डॉलर पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 45 डॉलर था। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर 16 मार्च को रोब्लॉक्स का शेयर 77.27 डॉलर पर पहुंच गया है। यानी निवेशकों को 10 मार्च से 16 मार्च के दौरान प्रति शेयर 32.27 डॉलर का रिटर्न मिला।

बढ़ते स्मार्टफोन से फायदे का ‘नजारा’
दुनियाभर में स्मार्टफोन के बढ़ते चलन का फायदा नजारा टेक्नोलॉजी को भी हुआ है। कंपनी देश की टॉप ई-स्पोर्ट्स मीडिया और ई-गेमिंग कंपनियों में शुमार है। कंपनी मोबाइल गेम में वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप (WCC) और कैरमक्लैश, छोटा भीम, मोटू पतलू सीरीज जैसे गेम के लिए जानी जाती है। इसकी सब्सिडियरी कंपनी नोडविंग गेमिंग पूरे देश में तमाम गेमिंग इवेंट का आयोजन करती है।

60 देशों में फैला है कारोबार
​​​​नजारा टेक्नोलॉजीज का कारोबार दुनिया के 60 देशों में फैला हुआ है, जिसमें भारत सहित अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया और लैटिन अमेरिका के देश शामिल हैं। फाइनेंशियल ईयर 2020 में कंपनी की आय 46% बढ़कर 247.51 करोड़ रुपए हो गई। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2019 में प्रॉफिट 556.2% बढ़कर 6.71 करोड़ रुपए रहा। वहीं, साल 2019-20 में नजारा टेक के औसत मंथली यूजर 4.01 करोड़ रहे, जबकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर दिसंबर तक यानि 9 महीनों में ये संख्या करीब 5.75 करोड़ हो गई।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का भी IPO आज से खुलेगा
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का इश्यू भी आज से खुलकर 19 मार्च को बंद होगा। बैंक IPO के जरिए 582 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसका प्राइस बैंड 303-305 रुपए प्रति शेयर और एक लॉट 49 शेयरों का है। बैंक IPO में 1.159 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू और 84 लाख के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में जारी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here