15 अगस्त पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

Advertisement

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार 15 अगस्त पर होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों में युद्वस्तर पर जुटी हुई है। आज मुख्य सचिव डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि 15 अगस्त के दिन नौ करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा कराने के लिए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद बड़े पैमाने पर भव्य कार्यक्रम कराया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के भव्य कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री की अनुपस्थिति में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपने नामित नोडल जिलों में स्वयं उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने यह निर्देश योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए वृक्षारोपण की तैयारियों, महत्वपूर्ण योजनाओं व विकास के कामों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर और डीएम को दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत दो अक्टूबर तक ओडीएफ घोषित किए जाने के लिए जनपदवार कामों की समीक्षा की जाए। बाकी काम को तेजी से पूरा कराया जाए।

 

 

डा. पांडेय ने कहा कि बनवाए जा रहे शौचालयों की गुणवत्ता का शत-प्रतिशत सत्यापन, प्रमाणीकरण जियो टैगिंग व ओडीएफ सत्यापन हर हाल में कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शौचालयों की संख्या के मिलान में अंतर होने पर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम व सीडीओ की जिम्मेदारी होगी कि शौचालयों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो। उन्होंने डीएम और अन्य जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास के कामों का समय-समय पर मौके पर जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन संबंधित जनपदों द्वारा ओडीएफ के कामों में अपेक्षाकृत प्रदर्शन में प्रगति नहीं है, वे जल्द से जल्द लक्ष्य को प्राप्त करें।

 

 

उन्होंने पंचायतीराज विभाग के विकास के कामों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन संबंधित जिलों द्वारा शौचालय निर्माण के काम में जियो टैगिंग 80 प्रतिशत से कम होगी, उस जनपद को केंद्र सरकार द्वारा एडवांस धनराशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण विकास योजना के तहत कराए जाने वाले कामों के टेंडर तत्काल कराने पर जोर दिया। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजनाओं में डीपीआर सृजन एवं निविदा स्वीकृति के कामों में अधिक तेजी लाकर लक्ष्य को तय समय में पूरा कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here